रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 सितंबर 2022, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक न्यू राजेंद्र नगर गुरू घासीदास कालोनी रायपुर में प्रदेशाध्यक्ष आर.पी.भतपहरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष एल.एल.कोशले, पूर्व महासचिव एस.आर. बांधे, महासचिव एस.आर.बंजारे, उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद घृतलहरे, रेशम घृतलहरे, श्रीमति गिरिजा पाटले, सहसचिव विजय कुर्रे,
विनोद भारती संरक्षक सदस्य व प्रदेश प्रंबध कार्यकारिणी विजय बंजारे,नूतन कुर्रे, बिलोक खरे, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र,युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे,उपाध्यक्ष दिनेश लहरे, विजय डहरिया, महासचिव मनोज बंजारे की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेशस्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें शपथग्रहण समारोह की सकारात्मक समीक्षा व सतनाम संदेश पत्रिका को प्रत्येक पदाधिकारीयों को लेने की अनिवार्यता के साथ संस्था की साधारण सदस्यों की भुमिका पर चर्चा किया गया और सभी ब्लाकों व जिलों में कार्यकारिणी गठन हेतु पहल करने व सीनियर टीम के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी को सदस्यों को जिलावार प्रभार सौंपने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिला रायपुर, महासमुंद, बेमेतरा, बलौदा बाजार,शक्ति से जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारी की बैठक में गरिमामय उपस्थिति रहा। सामाजिक धार्मिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव को सबके सामने रखें। आज के दौर में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में एकमात्र प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की संगठन राजधानी रायपुर से 2012 से गठित हो कर सुचारू रूप से सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होते रहे हैं। जिसके माध्यम से गांव से ब्लाक जिला प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी दे कर संगठन को मजबूत करने विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति किए गए हैं।
साथ ही सामाजिक मासिक पत्रिका सतनाम संदेश की प्रकाशन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर संगठन द्वारा एकजुटता जन जागरूकता लाने संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश
अमृत कुण्ड को जन- जन तक पहुंचाने संकल्पित होकर सहरानीय नेक कार्य किया जा रहा हैं।
शासन प्रशासन और समाज के जन प्रतिनिधि प्रमुख लोगों तक समाज की सभी गतिविधियों को लेकर पहुचानें और उनके समाधान करने सार्थक प्रयास के लिए सशक्त माध्यम हैं सतनाम संदेश मासिक पत्रिका। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की कार्यों से आज कोई भी अनजान नहीं है और गांव से शहर तक लोग जुड़ रहे हैं। उक्त जानकारी रेखराज बघेल प्रदेश प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ ने दी।