कोसीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2022,
कोसीर मुख्यालय के स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में गत दिनों 14 सितम्बर को हिंदी दिवस कार्यक्रम के साथ काब्य गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन। राजीव युवा मितान क्लब कोसीर के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्व प्रथम अतिथिओं एवं राजीव युवा मितान के साथियों के द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया। उसी कड़ी में युवा मितान क्लब के अध्यक्ष फूल कुमार विश्वकर्मा, हर नारायण वैष्णव, मनोज सुमन ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए नारियल भेंट कर सम्मान किए। वहीं युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने मंच संचालन करते हुए हिंदी दिवस पर प्रकाश डाला और हिंदी दिवस पर अपनी बातें रखते हुए कवि गोष्ठी के लिए सर्व प्रथम साहित्यकार नीलम आदित्य को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किये। नीलम ने अपनी प्रतिनिधि कविताएं सुनाए गांव परिवेश पर उनकी पंक्तियां रही जो समाज को एक नई दिशा की ओर धकेलती है। वहीं वरिष्ठ तीरथ राम चंद्रा ने अपने साहित्य जीवन से रूबरू कराते हुए साहित्य के महत्त्व को बताए तथा अपनी पुस्तक भेंट कर स्व अध्याय पर जोर दिए और पीपल वृक्ष के महत्त्व को बताए। अंत में युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने मंच को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने प्रतिनधि कविता दलितों से इतनी नफरत क्यो ?, मेरी हिंदी माँ की बिंदी, मिलावट शीर्षक पर समाज में दिख रहे परिवर्तन पर चोंट करती कविताएं पढ़े। हिंदी दिवस के इस मौके पर स्थानीय साहित्यकारों के दुवारा कविता पाठ किया गया।
काब्य गोष्ठी कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार तीरथ राम चन्द्रा,नीलम आदित्य, लक्ष्मी नारायण लहरे शामिल हुए वही कोसीर अंचल के स्थानीय युवा पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे भी उपस्थित रहे।
कोसीर में राजीव युवा मितान क्लब के दुवारा कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में साहित्यकार तीरथ राम चन्द्रा ,नीलम आदित्य ,लक्ष्मी नारायण लहरे ,गोल्डी कुमार लहरे ,राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी में अध्यक्ष फूल कुमार विश्वकर्मा,मनोज सुमन,हरनारायण वैष्णव ,मनोज यादव,विशाल सोनी,भुनेश्वर आजाद,रविन्द्र पटेल ,डिलेश्वर आर्य ,सुरेश बंजारे उपस्थित रहे।