ग्राम केरा के हास्पीटल का राज्य स्थापना 1 नवंबर को होगा शुभारंभ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने किया निरीक्षण

   नवागढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2022, 1नवम्बर राज्योत्सव के दिन होगा नया हास्पीटल सीएचसी का भव्य शुभारंभ। जांजगीर चांपा के ऊर्जवान कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने गत दिनों ग्राम पंचायत केरा जनपद पंचायत नवागढ़ में मौके पर आ कर अनेक नव निर्मित भवन की खामियों को देखा व
सीजीएमएससी के अधिकारियों को तत्काल खामियों को दूर करते हुए हास्पिटल का शुभारंभ 1 नवंबर 2022 को करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ शासकीय हाई स्कूल , प्री मैट्रिक छात्रावास,गिरदावली व शासकीय मिडिल स्कूल केरा के बच्चो को जाति निवास प्रमाण पत्र बना कर देने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आदर्श ग्राम पंचायत केरा द्वारा कलेक्टर श्री सिन्हा को मां चंडी की प्रतिमा व श्रीफल भेट स्वरूप दिया गया। उनके इस नेक पहल की आदर्श ग्राम पंचायत केरा के सरपंच लोकेश शुक्ला (बाबू) द्वारा समस्त ग्रामवासियों की तरफ से भूरी भूरी प्रशंसा करते  धन्यवाद ज्ञापित किया गया।