डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ )। 16 सितंबर 2022,
कांग्रेस कमेटी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकाली गई। जिसके लिए ठेलकाडीह में प्रार्थना सभा कार्यक्रम एवं धर्म गुरु का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुई। सभी धर्म गुरुओं की लोगों ने अपनी - अपनी बातें रखी। सभी ने यह बताने का प्रयास किया कि हम सब एक हैं और हम सभी के शरीर में एक ही प्रकार का खून है। आपस में बांटने की बात अवसरवादी लोग कर रहे हैं। प्रार्थना सभा का आयोजन डोगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल ने किया
ब्लाक कांग्रेस मुड़ीपार घुमका डोगरगढ़ ग्रामीण, डोंगरगढ़ शहर के द्वारा आयोजित हुई पदयात्रा को स्क्रीन लगा कर दिखाया गया। जिसमें राहुल गांधी का भाषण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाषण एवं सभी वक्ताओं का भाषण आनलाइन देखा गया। इस दौरान डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल,जिला सहकारी बैंक नवाज खान, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी, सुरेश सिन्हा, संजीव गोमास्ता व अन्य मौजूद रहे।