विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 10 ब्यक्तियों का हुआ सम्मान
कोसीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 सितंबर 2022,
सारंगढ़ जिले के उप तहसील ग्राम पंचायत कोसीर मुख्यालय के स्थानीय वैदिक विद्या मंदिर में गत दिनों तुलसी साहित्य अकादमी जिला इकाई -रायगढ़ के तत्वावधान में प्रथम सम्मान समारोह एक दिवसीय 'सम्मान समारोह व वैचारिक गोष्ठी'का आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
साहित्य मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 ब्यक्तियों का शाल श्रीफल और साहित्य मंच की प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना वंदन किये गए वही तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष आनन्द सिंघनपुरी के पिता स्व.श्री अनूप कुमार गौंटिया की 9 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भवांजली दी गई। उनकी याद में यह कार्यक्रम उसके पुत्र ने रखी थी। कार्यक्रम में उपस्थित मनमोहन सिंह ठाकुर, श्याम नारायण श्रीवास्तव, कन्हैया गुप्ता, तीरथ राम चन्द्रा, राकेश बंजारे सहित अतिथियों का स्वागत कोसीर अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, बसन्त सुमन, राजेन्द्र लहरे, भगवान दास के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के पहले राज्य गीत गान स्कूल के विद्यार्थी मानसी पटेल व साथियों ने की वही सरस्वती वंदना पिंकी साहू और साथी के द्वारा किया गया।
तुलसी साहित्य अकादमी की उद्देश्य पर अभिभाषण श्याम कुमार श्रीवास्तव ने की वही साहित्य के महत्व को मनमोहन सिंह ठाकुर ने प्रमुखता से प्रकाश डालते हुए रखा। लोक गायक टीका राम कुर्बान ने अपने गुरु स्वर्गीय अनुप गौटिया पर प्रकाश डालते हुए सारगर्भित उनके जीवन के बारे से अवगत कराएं। साहित्यकार नीलम आदित्य,रामकुमार पटेल,राकेश नारायण बंजारे, डिजेन्द्र कुर्रे ने अपनी कविता पाठ की।
कविता पाठ कार्यक्रम के पश्चात सम्मान किया गया।
जिसमें नवगठित जिला सारंगढ - बिलाईगढ़ के विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले में पर्यावरण के क्षेत्र में तीरथ राम चंद्रा कोसीर, समाज सेवा के क्षेत्र में
श्रीमती हीरादेवी निराला, प्रांजल स्कूल सारंगढ, लोक संस्कृति के क्षेत्र में लोक गायक टीका राम कुर्बान, साहित्य के क्षेत्र में नीलम प्रसाद आदित्य,पत्रकारिता के लिए अंचल के युवा पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे,
चिकित्सा के क्षेत्र में गणेश राम जांगड़े,ड्रेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर, जन - जागरूकता के लिए
आदर्श नव कल्याण समिति कोसीर - भैरव नाथ जाटवर, महिला सशक्तिकरण के लिए रानी लक्ष्मीबाई महिला समूह - अध्यक्ष श्रीमती रमा बाई एवं साथी वही
शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी कुमारी रमा साहू (89.83%) 10 वीं को तथा अन्य विविध क्षेत्रों में उपस्थित जनों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिसमें उनके अच्छी कार्य के लिए कोसीर अंचल के पत्रकार में विजय भारद्वाज, राजू दास महंत, श्याम कुमार पटेल, अंकुश बरेठ, लिकेश खुंटे, संदीप शर्मा वही साहित्यकारों में डिजेन्द्र कुर्रे, रामकुमार पटेल व सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र लहरे, बसन्त सुमन, मनोज सुमन, फूल कुमार विश्वकर्मा, स्कूल संस्थान से प्राचार्य घनश्याम यादव, स्कूल संचालक भगवान दास श्रीवास भी मंच से सम्मानित हुए। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन विजय महिलाने व्याख्याता ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मुख्य साहित्यकार मनमोहन सिंह ठाकुर,संरक्षक तुलसी साहित्य अकादमी आनंद सिंघनपुरी रायगढ जिलाध्यक्ष, श्याम नारायण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, कन्हैया गुप्ता, कार्य. सदस्य राकेश नारायण बंजारे सदस्य, लक्ष्मी नारायण लहरे वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया सलाहकार, गुलशन लहरे,
वयोवृद्ध वरिष्ठ साहित्यकार तीरथ राम चंद्रा,।सामाजिक कार्यकर्ता व सत.वि.परिषद के अध्यक्ष देवनारायण वर्मा की उपस्थिति रहीं। वैदिक विद्या मंदिर के संचालक भगवान दास श्रीवास, प्राचार्य श्री यादव व सभी बच्चें, गणमान्य नागरिक व सभी महिलाएं,पत्रकार बंधूओं, सभी बाहर से पधारे साहित्यकारों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम संयोजन में कोसीर अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे व शाला परिवार का विशेष योगदान रहा।