शकुंतला साहू संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन


लवन (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 सितंबर 2022,
 शकुंतला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ 37 लाख रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमि पूजन। जिसमें ग्राम पंचायत अहिल्दा में 1 करोड़ 80 रुपए, ग्राम पंचायत डोंगरा 1 करोड़ 77 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बगबुड़ा में 1 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार की भूमिपूजन किया गया हैं। इस दौरान वहां के सरपंच एवं पंच गण ग्राम वासियों सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण और जन प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।