कसडोल ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 सितंबर 2022, बलौदाबाजार जिले के एक मात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की वीर भूमि सोनाखान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 दिसम्बर को लोकार्पण कर विद्यालय संचालित किया जा रहा है। किंतु जिन सुख-सुविधाओं को लेकर सरकार ने स्कूल खोला है वहाँ आज भी साफ पानी पीने को छात्रों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही हैं। द्वारा अनुसूचित जनजाति छात्रों के शिक्षा स्तर सुधारने करने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास तो कर रही है पर कसडोल विकास खंड अंतर्गत के सोनाखान स्थित आवासी एकलब्य विद्यायल में अध्ययनरत छात्राओं ने बताया कि साफ पानी पीने के लिए काफी जूझना पड़ रहा, एक बोर के भरोसे पूरा परिसर चल रहा हैं।
वाटर कूलर तो लगा दिया गया परंतु उसमें पानी सप्लाई नही हो रहा, बाहर से पानी लेकर वॉटर कूलर में पानी भरा जाता हैं, किचन में वासिंग नल लगा है
पर उसमें पीने योग्य साफ पानी सप्लाई नही होती, जिसे देखने से स्पष्ट पता चल रहा कि प्रशासन के जिम्मेदार अपनी कर्तव्य की निर्वाहन किस कदर कर रहे हैं, अव्यस्था का आलम इस कदर हावी हैं, सुरक्षा कर्मी के लिए रूम बना दिया पर यह रूम बंद पड़ा हैं, छोटे से ट्रांसफार्मर के भरोसे विधुत सप्लाई कराई जा रही जिससे लो वोल्टेज की समस्या बन जंगल क्षेत्र होने के चलते कब लाइट रहता कब चले जाएं इसकी में कोई गारंटी नही रहती। वही आवासीय विद्यालय होने से छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर जाने की अनुमति नही रहती तो आखिर विद्यार्थी एक स्थान में कितना समय तक बैठे रहेंगे, खेलने के लिए मैदान तो है जो कि बहुत गड्ढा हैं जिसमे पानी भरा है और घास उग गया ऐसे में छात्र खेले कहाँ यह भी एक महत्वपूर्ण सवाल हैं। वही इस हॉस्टल की अधीक्षक संतोष चौहान और छात्राओं ने व्यवस्था की सुदृढ़ मांग शासन-प्रशासन से की है।