छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष मंत्री संसदीय सचिव जन प्रतिनिधियों ने गिरौदपुरी धाम में मांथा टेक आशीर्वाद ली

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 सितंबर 2022, छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री जगतगुरू रूद्र कुमार, डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग, चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव, सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव सहित जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम पहुंचे। इस दौरान गुरु गद्दीनशीन गिरौदपुरी धाम, अगम धाम खडुवापुरी सतनाम पंथ के जगतगुरु विजय कुमार जी के अवतरण पर परम पूज्य संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की गद्दी जोड़ा जैतखाम में मांथा टेक पूजा - अर्चना कर शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली की कामना किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।