मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / वेबडेस्क / मुंगेली से लगे ग्राम पंचायत खुझा ,झूलना में राशन संचालक की गड़बड़ी सामने आई है,राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष अरविंद बंजारा को जिले के कई उचित मूल्य की दुकानों में हो रहे गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रहे थे,
इस समस्या को संज्ञान में लेकर अधिकारी को अवगत कराते हुए दौरा कर रहे है, मुंगेली के समीप ग्राम पंचायत खुझा(झूलना) के उचित मूल्य की दुकान पहुचे,जिलाध्यक्ष ने कहा दशमत बाई / चिंताराम का 6 सदस्य है, मई 2022 में 90 किलो चावल प्राप्त होना था तो वही 75 किलों चावल दिया है, वही 20 रुपये किलो शक्कर देते है ,
ऐसा कार्य शासन के नियम के विरुद्ध है, ऐसे दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करें हेराफेरी का ये खेल जिले के कई दुकानों में हो रहे है । बंजारा ने आगे कहा जिसका शिकायत जिले के खाद्य अधिकारी को व्हाट्सअप के माध्यम से अवगत करा दी है । ऐसे में किस प्रकार की कार्रवाई करते है ये देखने वाली होगी।