गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा )। 12 सितंबर 2022,
कसडोल थाना के पुलिस चौकी सोनाखान पुलिस के द्वारा अवैध रूप से जंगल में महुआ शराब बनाते एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया आरोपी से 17 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। सोनाखान के गावो में शराब की बिक्री की ख़बर से पुलिस हरकत में आई। जिस पर पुलिस चौकी सोनाखान प्रभारी के.के. देवांगन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रूपेंद्र वर्मा, आरक्षक कृष्णा जांगड़े, आरक्षक तूलेश्वर डड़सेना एवं शंकर नेताम के साथ सोनाखान के घने जंगलों में जोक नदी के किनारे महुआ शराब बनाते एक आरोपी फूल सिंह पिता महादेव उम्र 28 वर्ष ग्राम बंगला पाली निवासी को गिरफ्तार किया गया। जिस वक्त सोनाखान चौकी पुलिस गस्त करते हुए घने जंगलों के अंदर पहुंची तो आरोपी चूल्हे में बड़े बर्तनों में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना रहा था। पुलिस के द्वारा बर्तनों को जप्त कर चूल्हा एवं कच्ची शराब को नष्ट किया गया। वही एक सफेद रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में रखें 15 लीटर एवं एक थम्सअप के प्लास्टिक बोतल में बना कर रखें 2 लीटर कुल 17 लीटर शराब कीमत 3400 रुपए महुआ शराब जप्त किया गया।