मस्तुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 सितंबर 2022,
विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी के थाना पचपेड़ी की मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा सम्पूर्ण बिलासपुर जिले में नशे से रहो दूर जियो जिंदगी भरपूर नाम से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशीले पदार्थ,जुआ,सट्टा आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के सामने पतईडीह पचपेड़ी के पास से चाकू या अवैध शराब के संबंध में सूचना देने मुखबिर के आधार पर 2 महिलाओं को अपने हेतु व्हाट्सएप नंबर 9479200382 जारी मकान के पास अवैध रूप से शराब छुपा कर रखा गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त अवैध शराब रखे होने व एक व्यक्ति द्वारा पचपेड़ी एसबीआई पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा बैंक के सामने अपने पास अवैध रूप से शराब रख कर बेचने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त पचपेड़ी थाना पुलिस द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थान पर मुखबीर लगा कर अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए वहां पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किए की गई।
इसी क्रम में कार्यवाही दौरान सूचना स्थल पर आरोपियों को गत दिनों 10.09.2022 को थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा राजकुमारी केवट पति स्वर्गीय कुंवर सिंह के
कब्जे से आधा- आधा लीटर के 20 प्लास्टिक पत्री में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, मीना ठाकुर पति खेल सिंह ठाकुर के कब्जे से हाफ - हाफ लीटर की कुल 12 लीटर कच्ची महुआ शराब व अरविंद महिलांगे पिता भाऊ राम महिलांगे के कब्जे से 9 पाव लाल 24 पाव सफेद देशी प्लेन मदिरा कुल 33 पाव जुमला कीमती 7300 की जप्त किया कर आरोपियों को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया जा कर रिमांड पर रवाना किया गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज, एएसआई सहेत्तर कुर्रे, प्रआर तेज रात्रे, आरक्षक हरिशंकर चंद्रा,भूपेंद्र सिंह, सद्दाम पाटले,राकेश आनंद महिला आरक्षक मीना की अहम भूमिका रही।