अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
पंडरिया / छत्तीसगढ़ महिमा / रविवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला महिला ईकाई की बैठक स्थानीय सर्किट हाऊस पंडरिया में आयोजित की गयी, जिला अध्यक्ष डॉ लखन सिंह ठाकुर महिला ईकाई जिलाध्यओं प्रीति सिंह ठाकुर एवं मीनाक्षी सिंह ठाकुर की अगुवाई में पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष समेत सभी महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया सभी महिलाओं ने एक स्वर से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रत्येक घर की महिलाओं को बताने की बात कही तथा महिला मजदूर कांग्रेस से अध्यधिक संख्या में महिलाओं को जोड़ने की बात की तथा निश्चय किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी महिला विंग ज्यादा से ज्यादा आगे आकर कार्य करे इस अवसर पर पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष उमा चंद्राकर तामेंश्वरी चंद्राकर , सूखमनी बंजारे, राजकुमारी चटर्जी , रेहाना बेगम , नदिनी मसीह , सुमन भट्ट चन्द्रवंशी छबि धुर्वे , दुर्गा धुर्वे इंदु यादव , सीताराज डीडी महिला विंग से तथा पुरुष विंग से पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष सरजू साकेत मनोज राजपूत ( जिला उपाध्यक्ष ) धनसिंह धुर्वे अध्यक्ष बोडला ब्लाक इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ( राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ) भुनेश्वर वैष्णव द्वारा दी गयी ।