बालोद जिला स्तरीय गुरु दर्शन एवं सतनाम संदेश यात्रा (रावटी) में शामिल हुए: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

 छत्तीसगढ़ महिमा बालोद। 23 अगस्त 2022,
छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के 6 वें वंशज गुरू गद्दी नशीन गिरौदपुरी/खडूवा पुरी धाम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार गत दिनों बालोद जिला स्तरीय गुरु दर्शन एवं सतनाम संदेश यात्रा (रावटी) आयोजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
 उनके आवागमन पर जन सैलाब उमड़ पड़ा, गुरू रूद्रकुमार का काफिला जहाँ से गुजरा वहाँ के स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। 
लोगों का जोश और उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा था मानो संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के सतोपदेश  अमृत वाणी "मनखे-मनखे एक बराबर" अमर सतनाम संदेश को जन - जन तक पहुंचाने के लिये कृत संकल्प के साथ समाज के लोग आगे आ रहे हैं। 
जितना एकजुटता बालोद जिला के सतनामी समाज में देखने को मिला है वैसा ही समस्त जिलों में होना चाहिए। 
सतनामी समाज गुरु प्रधान समाज है और गुरूजी के नेतृत्व में ही समाज उच्चतम शिखर को प्राप्त करेगा ऐसी प्रतिज्ञा के साथ कार्यक्रम में उपस्थित संत समाज ने सतनामी एकता जिंदाबाद और जगतगुरु रूद्र कुमार जिंदाबाद जय सतनाम का जय घोष लगाते रहे। 
उपस्थित जन समूह संत समाज को जगतगुरु रूद्रकुमार केबिनेट मंत्री ने परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आशीर्वचन दिए, साथ ही राजमहंत, जिला महंत, ब्लाक महंत, अठगवा कमेटी, भंडारी, छड़ीदार सहित समाज के समिति संगठनों के मुखियाओं को एकजुट हो कर समाज को आगे बढ़ाने के लिये कार्य करने का संदेश दिया। 
बालोद जिला सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारी साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त सामाजिक कार्यकर्ता को और कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं सामाजिक संगठनों के जिला बालोद के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इस दौरान राजमहंत विष्णु बंजारे, संत सारंग जिला महंत रायपुर, छवि लाल रात्रे महासमुंद, भुनेश्वर पात्रे मुंगेली, डॉ.अमित कुमार मिरी, लोक गायक कलाकार हृदय अनंत जांजगीर चांपा, अंतरराष्ट्रीय पंथी गायिका उषा बारले भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से पहुंचे सतनामी समाज के जन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।