आओ शिक्षा के द्वार स्कूल चले हम अभियान के तहत दुसरी कड़ी में बेलटुकरी पहुंचे : अशवन्त तुषार साहू

 छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 17 अगस्त 2022, 
आओं शिक्षा के द्वार स्कूल चले हम अभियान के तहत ग्राम बेलटुकरी के शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू।
जहां स्कूली बच्चों बीच पहुंच कर पैन कॉपी व चॉकलेट वितरण कर सम्मानित किया।
इस अभियान के तहत महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में पहुंच कर बच्चों को पेन कापी व चाकलेट बंटकर प्रोत्साहित व सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।
 विशेष अतिथि के रूप ग्राम सरपंच सोनसाय निर्मलकर, उपसरपंच व पंच गण प्रमोद निषाद,रमेश पटेल,केज राम साहू,पोषण निर्मलकर,धनंजय साहू,विजय साहू, दुर्गा पटेल,अमन निषाद, ओम प्रकाश साहू, 
विकास पटेल,मुकेश पटेल, पवन निषाद
शास.पूर्व माध्यमिक शाला बेलटुकरी
पी.आर.साहू, सोमेश दीवान ,ललित साहू ,गोमेश्वरी साहू मेंडम व स्कूली बच्चें सहित ग्रामीण जन मौजूद रहें।