माँग - सतनामी समाज जिला मुंगेली द्वारा जिला बलौदाबाजार का नाम संत गुरू घासीदास बनाने , मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
 मुंगेली /छत्तीसगढ़ महिमा / सतनामी समाज जिला मुंगेली युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेशा अध्यक्ष मुख्य ईकाई डां राजाराम बनर्जी व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष यूथ सुशील जांगडे के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर , सतनामी समाज जिला मुंगेली द्वारा अन्नूमलिक चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष यूथ, खुमान भास्कर (कार्य. जिलाध्यक्ष यूथ ) के नेतृत्व मे विगत कई वर्षो से बलौदा बाजार जिला का नाम संत गुरू घासीदास जिला बनाने की मांग सतनामी समाज के विभिन्न संगठन , संस्था व सतनामी समाज द्वारा किया गया था , 
किंतु जायज मांग को न पूरा करते हुए गिरौदपुरी धाम का नाम परिवर्तन करके संत गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी करने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा कि गई है , जो गलत है , जबकि बलौदा बाजार जिला का नाम संत गुरू घासीदास जिला बनाने की मांग सतनामी समाज करते आया है इसी के संबंध में दिनांक - 05/08/2022 को मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया
 इस मौके पर ,प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के समस्त पदाधिकारी युवा साथी शामिल हुये,प्रदेश सचिव खेमचंद भिखारी,बजरंग बंजारा ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी,धर्मेंद्र चतुर्वेदी , अन्नुमलिक चतुर्वेदी , खुमान भास्कर  , साहिल लहरिया , खुलेश बर्मन , गिरीश , सत्यपाल व अन्य मौजूद रहे ।