ठाकुरदिया सरपंच ने विकास कार्यों के नाम से की खानापूर्ति आवागमन में आम जनता को हो रही परेशानी

छत्तीसगढ़ महिमा नवागढ़। 06 अगस्त 2022,
 जिले जांजगीर चांपा के विकास खंड नवागढ़ से लगा
ग्राम पंचायत ठाकुरदिया के प्राथमिक शाला स्कूल पहुंच मार्ग से मुख्य गली मुहल्ले तालाब आस पास कीचड़ पानी गड्डे खस्ता हालत में छात्र छात्राओं आम जनता को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। सरपंच द्वारा साफ सफाई स्वच्छता के नाम से खानापूर्ति कर शासन प्रशासन द्वारा ग्राम विकास के लिए प्रदाय राशियों का दुरूपयोग किया गया हैं।
बारिश होने से विकास के नाम से सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार गुणवत्ताहीन कार्यों से पर्दा हट गया हैं।
 ग्रामीण जनों से रूबरू होने से बताई गई गांव की समस्याएं, अनियमितता बरतने वाले सरपंच पर होनी चाहिए सख्त कार्यवाही।विकास कार्यों में तभी होंगे सुधार तस्वीर सच्चाई बयां कर रहे हैं।