ग्राम बलौदी की गली मुहल्ले नालियों गौठान में पसरे गंदगी से ग्रामीण जनों की निस्तारी हो रही प्रभावित

 छत्तीसगढ़ महिमा पलारी। 09 अगस्त 2022, जिले बलौदा बाजार के विकास खंड पलारी से महज लगभग 5 किलो मीटर दूरी पर स्थित हैं ग्राम पंचायत बलौदी।
जहां के मुख्य मार्ग तालाब पार दूसरे छोर पर स्कूल और ग्राम पंचायत भवन उनके बगल में ही गौठान हैं।
मुख्य मार्ग के दिनों किनारे पर नालियों में गंदगी पानी भरे हुए जाम पड़े हैं उसी के सामने मुख्य गली मुहल्ले में कीचड़ पानी जल भराव से आम जनता को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। गौठान में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जैतखाम स्थापित किया गया हैं उनका रख रखाव स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
मवेशियों की निस्तारी चरागन ग्राम पंचायत भवन से लगे स्थानों पर किया जा रहा हैं। जहां आस पास बड़े - बड़े घुरवा कूड़ेदान के अलावा बारिश होने से अधिक कीचड़ पानी जल भराव गंदगी से ग्रामीण जनों की आवागमन प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत की जनहित विकास कार्यों के लिए शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत विभिन्न मदों से कई लाखों रुपए प्रति वर्ष प्रदान किया जा रहा हैं। जिनको सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर खानापूर्ति कर राशियों का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। तस्वीरे से सच्चाई बयां हो रहे हैं कि ग्राम पंचायत बलौदी में किस तरह जनहित विकास कार्यों में शासन प्रशासन द्वारा आए राशियों की उपयोग किया जा रहा हैं। नाली मुहल्ले सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई स्वच्छता रख रखाव रंग रोगन मरम्मत कूड़ेदान निर्माण कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर सरपंच सचिव द्वारा मिलीभगत करके राशियों की दुरूपयोग किया जा रहा हैं। मौके पर देखने से सच्चाई सबके सामने दिख जाएगा, बारिश होने से यहां की अव्यवस्था अस्वच्छता गली मुहल्ले नालियों में फैले गंदगी भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया है।
जिसकी उच्च स्तरीय विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच करवाई कर सरपंच सचिव द्वारा किए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सख्त कार्यवाही किए जाने की नितांत आवश्यकता हैं। ताकि जनहित ग्राम पंचायत की प्रभावित विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सार्थक प्रयास कर प्रगति प्रदान किया जा सके। आम जनता से जुड़े जनहित कार्यों को लेकर रूबरू हो जन समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हैं।