छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 अगस्त 2022,
विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ व जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत कोरकोटी का आश्रित ग्राम भोथीडीह मुख्य पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर हालत में तब्दील हो चुका हैं। बारिश होने से जगह जगह गड्डे कीचड़ जल भराव होने से छात्र छात्राओं आम जनता को विभिन्न समस्याओं से जूझ कर मजबूरन आवागमन करने पड़ते हैं। जर्जर कच्ची सड़क देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी खस्ता हालत में जस की तस पड़ा हुआ हैं। इस मार्ग के बीच मिडिल स्कूल लगा हुआ हैं जहां छात्र छात्राओं शिक्षकों ग्राम वासियों और आश्रित ग्राम भोथीडीह वालो को ग्राम पंचायत मुख्यालय और स्कूल आवागमन करने में भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। आवागमन के दौरान सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शासन प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश कर यहां के सरपंच हरिशंकर पटेल और छात्र छात्राओं आम जनता ने प्रेस को जमीनी हकीकत से रूबरू कराते हुए शीघ्र नवीन सड़क निर्माण कराने की मांग किया गया हैं। आए दिन प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्ख़ियो में आते रहते हैं।