विधायक उत्तरी जांगड़े ने जिला विपणन अधिकारी व अपेक्स बैंक के अधिकारियों के ऊपर मनमाने करने का लगाया आरोप

 छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर। 17 अगस्त 2022,
प्रदेश में अच्छी वर्षा के बाद खेतों में फसल लहलहा रहे हैं और अच्छी फसल के संकेत मिल रहे हैं लेकिन किसानों को खाद की चिंता अब तक बनी हुई है बियासी,रोपाई के बाद किसान खेतों में खाद्य डालने के लिए लालायित है और समितियों में यूरिया,डी.ए.पी.,पोटास,खाद नहीं पहुंचने से किसान दर - दर भटकने को मजबूर हैं।
 शुरू से ही खाद् की संकट से सारंगढ़ अंचल के किसान परेशान हैं और जिला विपणन अधिकारी व अपेक्स बैंक सारंगढ़ के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है और उनके मनमाने रवैए से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के उन्नति समृद्धि आय बढ़ाने दिन रात योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लगे है लेकिन विभागीय अधिकारी उनके सपनों को पलीता लगा रहे है। इसका ताजा उदाहरण सारंगढ़ ब्लॉक में आसानी से देखा जा सकता है। इस सन्दर्भ में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने विपणन अधिकारी को अवगत कराये तो उन्होंने सन्तुष्ट जवाब नही दे पाये और खाद्य उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की। इस तरह विधायक के द्वारा किसानों की भीषण समस्या को अवगत कराये जाने पर जिला विपणन अधिकारी द्वारा गम्भीरता से नही लिया जाना अधिकारी की मनमानी रवैये को दर्शता है।
 प्रयाप्त खाद्य उपलब्ध होने के बावजूद भी सारंगढ़ ब्लॉक के किसान खाद की संकट से जूझ रहे है और दर-दर भटकने को मजबूर है और ऊंचे दामों में व्यपारियो से खाद खरीदने मजबूर है। किसानों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर चलने वाली विधायक उत्तरी जांगड़े ने अधिकारियों के मनमाने रवैये के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की बात अधिकारियों से कही है अन्यथा मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से शिकायत की बात कही है ।
क्या कहते है सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े - व्यापारियों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जा रही है किसानों को मार्केट से 6 सौ रू 7 सौ रुपया में खरददारी करना पढ़ रहा है। जिला विपणन अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया फिर भी खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ हुए व्यापारियों को कमीशन खोरी करके पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जा रही है उच्च स्तर में शिकायत करूंगी।