छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर। 17 अगस्त 2022,
जिले की तेज तर्रार कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने प्रशसनिक अमले के साथ सारंगढ़ सहित कोसीर क्षेत्र का सघन दौरा किया। गौरतलब हो कि क्षेत्र में कम वर्षा के कारण किसानों की फसल नुकसान के कगार पर पहुंच गया है। जिसका जायजा लेने कलेक्टर किसानों के बीच पहुंची और चनामुडा,कोसीर में अंधेरा हो जाने के बाद भी फसल का मुआयना किया और फसल का आकलन कर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में अधिकारियों को कहा कि फसल को देखने से पता चल रहा है कि फसल कितना प्रभावित हुआ हैं आप सब क्या कर रहे है। इस दौरे में कलेक्टर के साथ एसडीएम सारंगढ़,उप संचालक कृषि एम.आर.भगत, जल संसाधन के एसडीओ, तहसीलदार ,एसएडीओ,जी.पी.गोस्वामी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एम.के.साहू, कोसीर थानेदार प्रमोद कुमार, विवेकानंद पटवारी,पंच गण व पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, गोल्डी कुमार लहरे मौजूद रहे।
इस तरह कलेक्टर मैडम के दौरे से क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी गई है और आश जगी है कि उन्हे वर्षा से फसलों की क्षति पहुंचने पर उचित मुआवजा मिलेगा।