"खबर की असर"
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 अगस्त 2022,
जन चौपाल में ग्रामीणों जनों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व रेशम लाल जांगड़े की गृह ग्राम पंचायत परसाडीह में नवीन कालेज खोलने की मांग आस पास के विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंचों ने किया था।
जिस पर चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को लिखा उचित कार्यवाही करने पत्र।
प्रेस सुघर गांव में समाचार प्रकाशित के साथ पत्र प्रेषित कर संपादक श्रवण कुमार द्वारा मांग पूरा कराने प्रमुखता से उठाया था। देश की आजादी के 75 वर्ष बाद देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रसिद्ध समाज सेवक राजनीतिज्ञ रेशम लाल जांगड़े की गृह ग्राम में नवीन कालेज खोलने से कई वर्षो पुरानी मांग पूरा होना ऐतिहासिक पहल से कोई कम नहीं हैं। श्री राय की सार्थक प्रयास से ग्राम वासियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। समाचार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में छाई सुर्खियों में।