छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 20 अगस्त 2022, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के अनुयायिओं का भी अलग से उनके सतनाम धर्म के संस्थापक पद प्रदशकों संत गुरू समाज के विभूतियों की समय वर उनकी जयंती पर्व, स्मृति दिवस, गुरू दर्शन संत समागम कार्यक्रम आयोजन कर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर जन जागरूकता लाने की उल्लेखनीय कार्य किए जाते रहे हैं।
जिसमें शूरवीर राजागुरू बालक दास जी की जयंती पर्व प्रमुख हैं उनके जयंती पर्व के उत्साह पर प्रति वर्ष भादों के कृष्ण पक्ष सप्तमी से नवमी तक त्रिदिवसीय अर्धवार्षिक गुरू दर्शन मेला संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम में भरता है। संत गुरू घासीदास बाबा के द्वितीय पुत्र राजागुरू बालक दास जी की जयंती पर्व 19 अगस्त को मनाएं जाएंगे। साथ ही इस वर्ष 18 से 20 अगस्त तक त्रिदिवसीय गुरू दर्शन संत समागम मेला आयोजन संपन्न होने जा रहा हैं। इसके अलावा 2 अगस्त को नाग पंचमी पर एक दिवसीय गुरू दर्शन मेला दलहा पोड़ी में संपन्न हुए। स्मृति दिवस - 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद गुरू माता मिनीमाता जी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अधिवक्ता प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे रेशम लाल जांगड़े और
16 अगस्त को गुरू घासीदास बाबा जी के जयंती के जनक मंत्री नकुल देव ढ़ीढ़ी व 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक देवा दास बंजारे और 31 अगस्त को राज राजेश्वरी करूणा माता जी की स्मृति दिवस है।
जिनके द्वारा किए गए सामाजिक विकास उत्थान कार्यों योगदानों को याद कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता हैं।