ग्रा.पं.भवन,उचित मूल्य दुकान में गैस गोडाउन च्वाइस सेंटर संचालन कर चला रहे परसाडीह सरपंच दुकानदारी

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 24 अगस्त 2022, 
विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत परसाडीह के ग्राम पंचायत भवन में एच पी इंडेन गैस एजेंसी गोडाउन और उचित मूल्य दुकान शासकीय भवन में आस्था च्वाइस सेंटर संचालित कर सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर चला रहे अपनी दुकानदारी। मुख्य मार्ग से दोनों भवन लगा हुआ हैं आगे आस पास विद्यालय आयुर्वेद औषधालय आंगन बाड़ी केंद्र भी है। ऐसे शासकीय भवन में गैस एजेंसी गोडाउन संचालित होने से कभी भी गैस लीकेज रिसाव होने से बड़ी घटना घट सकते हैं।जिनके जवाबदारी किसकी होगी। क्या जन धन की हानि की भरपाई किया जा सकता हैं। पंचायत भवन अंदर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की जानकारी दीवाल लेखन पास जमीन पर गोडाउन बना कर गैस को रखा जाता हैं।
जीर्णोद्धार कार्य रंग रोगन मरम्मत  उचित मूल्य दुकान भवन, ग्राम पंचायत भवन कार्यालय को ठीक से नहीं किया जा रहा हैं। दिन ब दिन जर्जर हालत में तब्दील होते जा रहे हैं। निजी भवन में संचालित न कर शासकीय भवन में गैस एजेंसी गोडाउन और आस्था च्वाइस सेंटर संचालन कर दुरूपयोग किया जा रहा हैं।
राह चलते लोगो ग्राम वासियों को गैस रिसाव फट जाने से बहुत बड़ी परेशानी और जन धन हानी होने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच गांव के प्रधान द्वारा अवैध रूप से शासकीय ग्राम पंचायत भवन और उचित मूल्य दुकान में गैस एजेंसी गोडाउन च्वाइस सेंटर संचालित कर अनियमितता किए जा रहे हैं।
 जिस पर उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने मोर्चा खोलते हुए जांच करवाई करने मांग पत्र देकर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव से आग्रह किया गया हैं।
जिसको संसदीय सचिव श्री राय ने एसडीएम बिलाईगढ़ को तत्काल जांच करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जमीनी हकीकत से रूबरू हो आए दिन प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्ख़ियो में आते रहते हैं। तस्वीर में सच्चाई बयां होते सबके सामने दिखाई दे रहे हैं।
आए दिन प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया के सुर्ख़ियो में आ रहे हैं।