महासमुंद/ सी मार्ट के पूर्ण संचालन हेतु निजी संचालक/प्राइवेट पार्टनर के लिए आवेदन आमंत्रितअंतिम तिथि 9 सितम्बर

सी मार्ट के पूर्ण संचालन हेतु निजी संचालक/प्राइवेट पार्टनर के लिए आवेदन आमंत्रित

अंतिम तिथि 9 सितम्बर



प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें

शंकर लहरे 7694085811

महासमुंद 24 अगस्त 2022/ गांव में बनने वाले छोटे, बड़े सभी उत्पादों को एक छत के नीचे लाने के लिए जिला मुख्यालय महासमुंद में सी-मार्ट स्टोर की शुरूआत हो गई है। राज्य शासन की विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग करने हेतु सी-मार्ट के माध्यम से उत्पादों के विक्रय एवं सी मार्ट के पूर्ण संचालन के लिए निजी संचालक/प्राइवेट पार्टनर के चयन हेतु इच्छुक संस्थाओं, फर्मों से रूचि की अभिव्यक्ति 9 सितम्बर 2022 अपराह्न 3ः00 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा इसी दिन 4ः00 बजे से खोली जाएगी। नियम एवं शर्तों के लिए विस्तृत जानकारी जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर एवं महासमुंद जिले की वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद पर अवलोकन किया जा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व सहायता समूह को उनके उत्पादकों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश सी-मार्ट स्टोर खोले जा रहे हैं। इससे देशी उत्पादों को शहरों में बड़ा बाजार मिलेगा और स्व सहायता समूह की महिलाओं को मुनाफा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी और बेहतर होगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सी-मार्ट खोले जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है।