छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 09 अगस्त 2022,
जिला बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय की कृषि विभाग की भवन अधिक पुराने अत्यंत जर्जर हालत में तब्दील हो चुका हैं पर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा मजबूरन खतरे की साए में रह कर काम काज वहां से संचालित करते आ रहे हैं।
देश की आजादी की 75 वर्ष बाद और सरकार की 4 वर्ष प्रगतिरत होते हुए भी बिलाईगढ़ की कृषि विभाग की भवन जस की तस अव्यवस्था पुराने जर्जर हालत में तब्दील पड़ा हुआ हैं। बिलाईगढ़ के अनुभागीय दंडाधिकारी राजस्व कार्यालय से लगा हुआ कृषि विकास अधिकारी की मुख्य कार्यालय भवन जब से निर्माण किया गया हैं तब से नाम मात्र मरम्मत रंगाई पुताई कर विभागीय काम काज संचालित किया जा रहा हैं।
कृषि विभाग भवन के सामने घास फूस आस पास अस्वच्छता फैले हुए हैं।
भवन के कई जगह पर दरारारे बारिश होने से सीपेज छत की ढलाई किए सरिया बाहर निकल जाने और वोलावृष्टी से कभी भी छत और दीवारें नीचे गिर सकते हैं। ऐसे स्थिति में जर्जर हालत में तब्दील कृषि विभाग की भवन में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की जान जोखिम में रहता है। उनकी आफिस कार्य से छुट्टी होने पर वे लोग खतरे से बाहर निकल पाते हैं, शासन प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि अन्य विभागीय मुख्य कार्यालय भवन की नवीन निर्माण किया गया हैं वैसा कृषि विभाग की जर्जर हालत में तब्दील हो चुका भवन को तोड़वा कर उसी स्थान पर या अन्य जगह शीघ्र नवीन भवन निर्माण किया जाना चाहिए। तस्वीरे सच्चाई बयां करते हुए जर्जर हालत में तब्दील कृषि विभाग बिलाईगढ़ मुख्यालय भवन की जमीन हकीकत सबके सामने दिखा रहा हैं।