आरोपी के कब्जे से 01 नग बिना नंबर मोटर सायकल जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग 25000 रुपये होगी। मामले इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर जिले में हो रहे मोटर सायकल चोरी की लगातार शिकायतों को मद्दे नजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अ.पु.अ.(ग्रामीण) रोहित झा एवं न.पु.अ. चकरभाठा, गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत निगाह रखी गई थी कि गत दिनांक - 08/08/2022 को हमराह स्टाफ अपराध विवेचना/ शिकायत जांच पर ग्राम सुकुलकारी जलसो की तरफ रवाना हुआ था इस दौरान शिकायत जांच के जरिये मुखबीर की सूचना मिली कि लिंकू मधुकर साकिन जलसो का एक सप्ताह पूर्व से एक बिना नंबर के मोटर सायकल फैशन प्रो को अपने घर में छिपा कर रखा है तथा ब्रिकी करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम जलसो पहुंच कर पुलिस टीम थाना पचपेड़ी द्वारा गिरफ्तार किया गया।