छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 04 अगस्त 2022, प्रगतिशील सतनामी समाज बिलाईगढ़ के प्रतिनिधि मंडल भोजराम अजगल्ले,डॉ.पुक राम कुर्रे प्रवक्ता,राम दास जांगड़े प्रदेश प्रतिनिधि, सालिक राम घृतलहरे उपाध्यक्ष द्वारा बलौदाबाजार - भाटापारा जिला का नाम संत बाबा गुरू घासीदास जी के नाम पर करने की लम्बे समय से मांग को लेकर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव को गत दिनों ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि संत बाबा गुरू घासीदास जी का जन्म कर्म स्थल एवं तपोभूमि उक्त जिले में आता है। इसलिए जिले का नामकरण जन भावना के अनुरूप उनके नाम से किया जाना आवश्यक हैं। श्री राय ने प्रगतिशील सतनामी समाज के मांग को सहानुभूति पूर्वक विचार कर जिला बलौदाबाजार - भाटापारा का नामकरण संत बाबा गुरूघासी दास जी के नाम पर रखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऐतिहासिक कार्य संत बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी का नामकरण किये जाने से हम सभी सतनामी समाज आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। आभार सधन्यवाद करने वाले में भोजराम अजगल्ले अध्यक्ष,पुक राम कुर्रे प्रवक्ता, राम दास जांगड़े प्रदेश प्रतिनिधि प्रगतिशील सतनामी समाज, सालिक राम घृतलहरे उपाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बिलाईगढ़ शामिल हैं।