ग्राम कैथा में नाग पंचमी पर बिरातिया बाबा का एक दिवसीय भव्य दर्शन मेला हुआ संपन्न

 छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 06 अगस्त 2022,
 गत दिनों 02 अगस्त को जांजगीर चांपा जिला के विधान सभा क्षेत्र जैजैपुर के ग्राम पंचायत कैथा में नाग पंचमी पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बिरातिया बाबा का एक दिवसीय भव्य दर्शन मेला आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न स्थानों से पहुंचे छोटे बड़े बच्चे महिलाएं पुरूष कई लाखों लोगों ने सुबह से शाम तक बिरतिया का दर्शन कर आशीर्वाद लाभ लिया। बिरतिया बाबा की महिमा अपरंपार हैं जिनका ऐतिहासिक महत्व है कि यहां जो भी विषैले जीव जंतु सर्प बिच्छू काटे पीड़ित व्यक्ति आते हैं उन्हे एक चुटकी मिट्टी खिलाने से जीवन दान मिल जाता हैं। प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का आवागमन एक दिवसीय नाग पंचमी के दिन विशाल मेले में होता है। बिरतिया बाबा की मंदिर में श्रीफल फल फूल प्रसादी चढ़ाते और जल अभिषेक किया जाता हैं। 
 सरपंच राम रतन,पूर्व सरपंच कृष्णों प्रसाद खूंटे,सचिव विकास बंजारे और ग्राम पंचायत कैथा के विभिन्न जन सहयोगी के द्वारा संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों गणों को निशुल्क पेय जल व्यवस्था कर निशुल्क खीर पूड़ी प्रसादी बांटी गई। मुख्य मार्ग के पास पंडाल लगा कर मंच संचालन कर मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। जिनके द्वारा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बिरतिया बाबा की महिमा की बखान कर यहां की विशेषता महत्व को बताया गया। प्राथमिक शाला स्कूल भवन में विभिन्न स्थानों से पहुंचे मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों के लिए स्वल्पहार भोजन चाय नाश्ता की सुव्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से किया गया था। जहां पहुंच कर मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों ने स्वलपहार भोजन चाय नाश्ता कर नाग पंचमी मेले में बिरतिया बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संत श्रद्धालु की आवागमन सुव्यवस्था को लेकर महिलाओं पुरुषों की अलग - अलग लाईन बना बांस से बेरीकेट बनाएं गए थे। साथ ही आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल अधिक संख्या में तैनात किए गए थे जिनसे किसी प्रकार की लोगों को असुविधाएं नहीं हुए।
मुख्य मार्ग पर संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की तांता लगा रहा आवागमन भीड़ में सुबह से शाम तक प्रभावित होता रहा। मुख्य मार्ग की दोनों ओर पूजा अर्चना की सामग्री,विभिन्न दुकान साज सज्जा से घिरे हुए थे जिसमें पदयात्रियों वाहनों की पार्किंग लंबी कतारें लगी हुई थी। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय नाग पंचमी मेले में छोटे बड़े झूले विभिन्न खाद्य सामग्री की स्टाल,फैंसी दुकान सहित आकर्षण का चाहूं ओर दर्शनीय प्रदर्शनी लोगों को अपने ओर आकर्षित करता रहा।