छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 08 अगस्त 2022,
शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में जन भागीदारी समिति की बैठक में महाविद्यालय के विकास कार्यों एवं महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा किया गया। बैठक में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन,जेबीएस के सभी सदस्य गण, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमति सुनिता विक्रम कोशले,कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक गण उपस्थित रहे थे।
बैठक में कॉलेज की विद्यार्थियों के लिए कैंटीन खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में फलदार वृक्षरोपण की गई।
इस दौरान मुद्रिका राय पूर्व सभापति जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के युवा छात्र गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।