छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 06 अगस्त 2022,
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तेलीबांधा के डबरी तालाब, मठ पुरेना के हल्का तालाब और भाटागांव के आरछी तालाब में किए जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित किया।
तालाबों के सौंदर्यीकरण व आम नागरिकों के तालाबों के सदुपयोग के लिए पाथ वे निर्माण, घाट निर्माण, बाउंड्री वाल इलेक्ट्रिक पोल एवं लैंडस्केप आदि का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। आरछी तालाब में 3 करोड़ 46 लाख, हल्का तालाब में 2 करोड़ 46 लाख तथा डबरी तालाब में एक करोड़ 97 लाख की लागत से निर्माण कार्य हो रहे हैं।
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी रायपुर के एमडी मयंक चतुर्वेदी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।