छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 17 अगस्त 2022,
बारिश का मौसम और आज कल रायपुर में डेंगू ,कैंसर, के साथ एक्सीडेंट घटनाएं जैसी अन्य बड़ी - बड़ी बीमारियां से रक्त की कमी को देखते हुए और आजादी का 75 वीं अमृत महोत्सव में कुछ खास करने के लिए मारुति बिल्डकॉन रायपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे ऑफिस के स्टॉफ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मारूति बिल्डकॉन के ऑनर ने कहा कि कही भी जरूरत मंद व्यक्ति मिले तो मदद करने के लिए सबसे पहले तैयार रहे। इस भरी बरसात के दिन में भी लोग रक्तदान के लिए आगे आए ये सच में जरूरत मंद लोगों की जान बचाने के बहुत नेक कार्य हैं। संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर के ब्लड बैंक से आए सभी डॉक्टर एवं लैब टेक्नीशियन द्वारा लोगो को स्वास्थ्य की जानकारी भी दिए एवं रक्तदान के बारे में जागरूक किया। रियल एस्टेट कंपनी मारुति बिल्डकॉन में अब कुछ गरीब जरूरत मंद लोगो की मदद करने का प्रयास रहेगा। आगे और भी नई पहल के लिए कोशिश रहेगी। जिससे नेक कार्य करके मन को शांति मिलती है।
सभी रक्तदाताओं का फल एवं मारुति बिल्डकॉन के टी - शर्ट के साथ सम्मान किए अंतिम में संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के डॉक्टर एवं सभी स्टॉफ के साथ सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आजादी का 75 वीं अमृत महोत्सव मनाया गया।