छत्तीसगढ़ महिमा शिवरीनारायण। 17 अगस्त 2022, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण महानदी शबरी सेतू में 24 घंटे बाद भी पानी ऊपर बह रहा है जिसके बाद आवागमन बंद पड़ा हुआ हैं। गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने के बाद महानदी उफान पर है और लगातार हो रहे बारिश से बाढ़ ग्रस्त से जिले के 7 मकान टूट गए हैं। वहीं 90 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। दूसरी ओर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 416 लोगों को राहत शिविर में रखा गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक, जिले में बाढ़ अधिक आने से पशुओं की हानि नहीं हुई है। शिवरीनारायण पुल पर महानदी का पानी ऊपर आने के बाद बिलासपुर - सारंगढ़ - कसडोल - बलौदाबाजार मार्ग बंद हो गया हैं। पिछले 24 घण्टे से आवागमन बन्द होने से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। दूसरी ओर महानदी में आई बाढ़ के बाद नदी नाले महानदी तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही, जिले के कई नदी-नाले उफान पर है, जिससे आस पास दूरस्थ क्षेत्र के गांवों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है।