अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर थाना बसना पुलिस की कार्यवाही जारी

  छत्तीसगढ़ महिमा बसना। 4 जुलाई 2022,
 पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेमभुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में थाना बसना क्षेत्रांतर्गत लगातार अपराधों पर अकुंश लगाने सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गत दिनांक 03.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी भीखा बारीक पिता महेश्वर बारीक उम्र 27 साल ग्राम कांटापाली थाना देवगांव जिला बलांगीर उड़ीसा के द्वारा मोटर सायकल क्रमांक OD 03 R 2480 में एक सफेद रंग के बोरी में 10 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत दो लाख रूपये को बिक्री हेतु परिवहन करते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से उक्त गांजा एवं परिवहन का मोटर सायकल कीमत 20000 रू तथा एक नग मोबाईल  कीमती 05 हजार रूपये तथा नगदी रकम 540 रू को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बसना में अपराध क्रमांक 311/22 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर स. उ.नि.विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक कमलेश ध्रुव, आरक्षक नरेश बरीहा,छत्रपाल पटेल तथा हरीश साहू का विशेष योगदान रहा।