महासमुंद की बसना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले पर की कार्यवाही

 छत्तीसगढ़ महिमा बसना। 4 जुलाई 2022,
 पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेमभुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में थाना बसना क्षेत्रांतर्गत लगातार अपराधों पर अकुंश लगाने सतत प्रयास किया जा रहा है। गत दिनांक 02.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलीप सिदार पिता शत्रुघन सिदार  उम्र 32 वर्ष साकिन बिरसिंगपली थाना बसना जिला महासमुंद के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक 20 लीटर वाली जरकिन में भरा हुआ 20 लीटर महुआ शराब कीमत 4000/- रुपये तथा परिवहन मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्र. सी जी 06 जी बी 5921 कीमत 20000/ रूपए  को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 309/22 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, सहायक उपनिरीक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक छत्रपाल पटेल, हरीश साहू का विशेष योगदान रहा।