जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत ग्राम पंचायत खौली के पेट्रोल पंप तालाब पास चंदखुरी पहुंच मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से अंधा मोड़ पर दीवाल घेराव पर आए दिन सड़क दुर्घटना होने की समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसके प्रति विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री, लोक निर्माण मंत्री,जिला कलेक्टर को अखबार की प्रति सौंप जनहित कार्यों को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए अवगत कराया गया था। जिस पर कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग,संभाग क्रं. -2, सिरपुर भवन परिसर, रायपुर (छ.ग.) के द्वारा गत दिनांक 18/07/2022 को अनुविभागीय अधिकारी,लोक निर्माण विभाग, उप संभाग क्र. - 4 ( आरंग) रायपुर (छ.ग.) को ग्राम खौली के मुख्य मार्ग पर अवैध दीवार निर्माण के संबंध में संदर्भ अनुविभागीय अधिकारी (रा.), आरंग के पत्र क्र.- 23 / क / वाचक-3 / अविअ / 2022 आरंग दिनांक 15.06.2022 (छायाप्रति संलग्न) कर उचित कार्यवाही कर समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया गया हैं।
जिनके उल्लेख किया गया हैं कि कृपया संदर्भित पत्र का अवलोकन कर उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्रानुसार ग्राम खौली के मुख्य मार्ग पर अवैध दीवार निर्माण किया गया है। सड़क में अंधा मोड़ है,सडक की चौड़ाई लगभग 300 फीट हैं, लेकिन अंधा मोड़ के आगे दीवार के कारण दूसरी तरफ दिखाई नहीं देता है जिसके कारण कभी - कभी दुर्घटना होती रहती है। अतः उक्त मार्ग में सड़क के दोनो छोर पर अंधा मोड़ का बोर्ड लगाना सुनिश्चित कर
इस कार्यालय को अवगत करावें। सहपत्र : उपरोक्तानुसार। पृ. क्र. 4051 /21-3/तक / 2022-23 प्रतिलिपि : (1) अनुविभागीय अधिकारी (रा.).आरंग, जिला रायपुर की ओर संदर्भित पत्र के तारतम्य में सूचनार्थ संप्रेषित् ।
(2) नायब तहसीलदार, मंदिर हसौद तहसील आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.) की ओर संदर्भित पत्र के तारतम्य में सूचनार्थ अग्रेषित् की गई हैं।
(3) संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा,
प्रधान कार्यालय, सतनाम गुरूद्वारा भवन, वार्ड क्र. 69, महादेवघाट रोड रायपुर पोस्ट सुन्दर नगर जिला रायपुर की ओर सूचनार्थ कर की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया हैं। समाचार प्रकाशित होने से अब श्री राम के नौनिहाल नगर पंचायत मुख्यालय चंदखुरी से कोसरंगी पहुंच मुख्य मार्ग पर अंधे मोड़ पर बोर्ड लगने से लगातार घट रहे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।
इसके साथ ही वहां मुख्य मार्ग पास अवैध दीवार निर्माण को तोड़वा कर जाली तार से घेराव करने की आवश्यकता हैं। ताकि दोनों ओर से आवागमन करने वाले एक दूसरे को दिखाई दे सके और वाहनों की तेज गति पर काबू कर सुरक्षित रह सके। विभागीय अधिकारियों द्वारा अवैध दीवार निर्माण को तोड़वाने की पहल भी होने चाहिए। तेज गति से वाहन चलाते आवागमन करने वाले लोगों को संकेत चिन्ह बोर्ड दिखाई नहीं देता या समझ नहीं आता।
जिनसे आए दिन अंधे मोड़ पर घट रहे सड़क दुर्घटना में सुधार नहीं आएगा।