भुनेश्वर बघेल विधानसभा सत्र में उपस्थिति अग्रणी विधायक में शामिल

 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 7 जुलाई 2022, छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा की सभी सत्रों को मिला कर अब तक हुए 87 बैठकों में से सबसे अधिक दिन उपस्थित होने वाले विधायकों के नाम हमने चुने हैं। 
इनमें सबसे पहला नाम डोंगरगढ़ विधायक भुवेश्वर बघेल का है वे 100 प्रतिशत विधानसभा में अपनी उपस्थिति के साथ पूरे 87 दिन सदन में रहे।
वहीं शैलेष पांडेय बिलासपुर के कांग्रेस विधायक 87 बैठकों में से 86 दिन विधान सभा सत्र में उपस्थित रहे।
 भाजपा के बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने भी 86 बैठकों में विधान सभा सत्र में उपस्थिति दी है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी विधान सभा सत्र 86 दिन वालों में उपस्थित शामिल रहे हैं।
धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 85 दिन विधान सभा सत्र में उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ.लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा तथा छन्नी साहू विधायक खुज्जी,भाजपा की विधायक धमतरी रंजना डीपेंद्र साहू भी 85 दिन विधान सभा सत्र में उपस्थित रही है।
 चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा भी 85 दिन विधान सभा सदन के सत्र में उपस्थिति में पहुंचे हैं।