शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भानसोज में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 8 जुलाई 2022,
 आरंग विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भानसोज में नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल से तिलक लगा कर उन्हे मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया।  शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हरि बंजारे ने अपने उद्बोधन में कोरोना काल को याद करते हुए बच्चों को नियमित स्कूल आने की बात कही। श्री बंजारे ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का पालकों और बच्चों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की कांग्रेस की सरकार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और हिंदी मीडियम स्कूल जगह-जगह खोल रही है। 
ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा और उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसी तरह सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों को मुफ्त में पुस्तक दे रही है और सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नौवीं के छात्रों को साइकिल दे रही है इसी तरह महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना से मृत मां बाप के बच्चों को सरकार मदद कर रही है। श्री बंजारे ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत श्रम कार्ड धारी और दसवीं पास छात्राओं को 20000 नगद देने की भी बात बताया। 
आरंग विधानसभा में 3 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री एवं विधायक आरंग डॉ.शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विकास पुरुष की संज्ञा दी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती उषा धीवर उपसरपंच एवं बूथ अध्यक्ष संजीव चंद्राकर, प्राचार्य के.आर.बंदे, सांसद प्रतिनिधि भूपेंद्र साहू, पूर्व सरपंच नकुल साहू, पंच कैलाश साहू, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्री साहू, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक  धरम पाटिल, भुनेश्वर धीवर, अंबिका यादव, भूखन साहू, गांव के समस्त पंच एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सभी सदस्य एवं संस्था के सभी स्टॉप उपस्थित रहे। पूरे इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि शर्मा मैडम ने शकुसलता से किया।