छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 8 जुलाई 2022, जिला के नव पदस्थ कलेक्टर रजत बंसल से बलौदा बाजार के प्रगतिशील छग सतनामी समाज एवं समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं जिलाधीश ने प्रतिनिधि मंडल से सामाजिक विकास कार्यों जिले से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर सारगर्भित चर्चा किया।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बंजारे ने महंत नैनदास स्मृति स्थल सतनाम गुरूद्वारा भवन की जमीन को समाज को हस्तांतरित करने की मांग प्रमुखता से किया।
जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संबंधित विभाग से फाइल मंगवाकर शीघ्र निराकरण कराने के सख्त निर्देश दिए। संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष मोहन बंजारे ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज समिति रायपुर प्रदेश संगठन द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका सतनाम संदेश पत्रिका का गिरौदपुरी धाम मेला विशेषांक को भेंट कर गिरौदपुरी धाम आने के लिए नव पदस्थ कलेक्टर रजत बंसल को आमंत्रित किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा परम पावन दर्शन भूमि गिरौदपुरी में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर उन्हे मौके देख सर्व सुविधा युक्त विकसित किए जाने पर चर्चा किया गया।
श्री बंजारे ने कहा कि प्रति दिन देश विदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से सर्व समाज के संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का सैकड़ों हजारों की संख्या में आवागमन गिरौदपुरी धाम के लिए होता रहता हैं। जिन्हें गिरौदपुरी पहुंच मार्ग जर्जर हालत से आवागमन करने में परेशानी पेय जल व बिजली आपूर्ति की समस्याएं होती रहती हैं। जिन्हें सुदृढ़ करने और आवागमन छाया के लिए निम्न आवश्यक निर्माण कार्य से अवगत कराया हुए कहा कि करूणा माता जलाशय बांध से चरण कुण्ड तक सीसी रोड निर्माण कार्य, चरण कुण्ड, अमृत कुण्ड, छाता पहाड़, पांच कुण्ड पास संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए विश्राम छाया सुरक्षा उपलब्ध कराने की नितांत आवश्यकता हैं।
अमृत कुण्ड पास पुल पुलिया और वहां की जोड़ा जैतखाम सतनाम गुरूद्वारा भवन की मरम्मत सुसज्जित के साथ अमृत कुण्ड से बाघ मांडा तक सीढ़ी दार सी सी रोड निर्माण संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को आवागमन करने सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इसके अलावा मोहन बंजारे ने मड़वा में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज छत्तीसगढ़ द्वारा नव निर्मित ऐतिहासिक सतनाम धर्मशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उनके अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत निर्माण विकास कार्य के लिए 20 लाख रुपए को तत्काल रिलीज करानें की आग्रह किया गया।
जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलौदा बाजार को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधीश ने सहजता से मुलाकात कर सभी सतनामी समाज के उपस्थित समाजिक पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर लिए।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।