छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 24 जुलाई 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ने मकान कर वसुली कार्यवाही तत्काल रोकने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बलौदाबाजार जिला सीईओ के निर्देश पर पूरे जिले सहित बिलाईगढ़ विकास खण्ड में भी ग्राम पंचायतो द्वारा कर मकान कर वसूल की जा रही थी। जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने अभी ग्राम पंचायतों द्वारा कर वसूली न करने की गुहार चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव से किया गया था। जिस पर उन्होंने जिला कलेक्टर और सीईओ को दूरभाष के माध्यम से अभी मकान कर वसूली कार्यवाही रोकने के लिए निर्देश दिया। जिस पर लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया हैं।