ग्राम भुसड़ीपाली में भारी मात्रा में शराब के साथ कोचिया को पुलिस चौकी सोनाखान द्वार की गई गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 25 जुलाई 2022,
निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत थाना कसडोल के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम मे सोनाखान पुलिस चौकी द्वारा गत दिनों 24.07.2022 को ग्राम भुसडीपाली में 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 8390 कीमत मूल्य का कुल 34 पाव देसी प्लेन शराब, 46 पाव गोवा स्पेशल विस्की, 03 पाव फ्रंटलाइन अंग्रेजी शराब, 11 नग बीयर जप्त किया गया है।
 आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी सोनाखान थाना कसडोल में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। उपरोक्त कारवाही में निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत थाना प्रभारी कसडोल, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र मारकंडे पुलिस चौकी प्रभारी सोनाखान,प्र.आर.अमोल
सिंह कंवर,आरक्षक भुवनेश्वर कोसले, तुलेश्वर डडसेना, चमन मिथलेश, मृत्युंजय, सुजीत तंबोली, दीपक कुर्रे, शंकर नेताम, हरिशंकर पैकरा, महिला आरक्षक
शालिनी ज्योति का विशेष योगदान रहा।
 आरोपी - नारद प्रसाद साहू पिता राम साहू उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम भुसड़ीपाली, नया तालाब के पास पुलिस चौकी सोनाखान को गिरफ्तारी की गई।