छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 25 जुलाई 2022,
विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह की सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा ग्राम पंचायत की विकास में भ्रष्टाचार कर जनहित कार्यों को प्रभावित किया जा रहा हैं।
जिस पर उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े व पंच गणों द्वारा जिला कलेक्टर बलौदा बाजार से गत दिनों 22/10/2021 को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया गया था।
जिस पर पूर्व दिए लंबित पत्र को कलेक्टर कार्यालय से रूबरू होने पर बताया गया कि भ्रष्टाचारी सरपंच पर शीघ्र सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही गई हैं।
आयुर्वेद ग्राम पंचायत परसाडीह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता,अंतरिम संसद सदस्य, भारतीय संविधान सभा सदस्य, पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व. श्री रेशम लाल जांगड़े की गृह ग्राम के नाम से भारत वर्ष में प्रसिद्ध हैं। जहां पिछड़े हुए हैं तो वहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास कार्यों को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही गई।
"सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा पूर्व दी अतिक्रमण हटाने नोटिस,अब कलेक्टर आदेश पर साधे मौन"
सरपंच बनते ही बिना शासन प्रशासन के आदेश के बाद भी अतिक्रमण कर्ताओं को जारी किया गया नोटिस।
जो इस प्रकार हैं -
एदत द्वारा सर्वसाधारण श्री ...पिता/पति श्री ......जाति सतनामी ग्राम पोस्ट परसाडीह तहसील बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार भाटापार (छ.ग.) को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा ग्राम पंचायत परसाडीह अंतर्गत घास जमीन जिसका खसरा नंबर 147/1 पर पत्थर,ईट,तार, मिटटी,लकडी आदि से घेरा कर बेजा कब्जा किया गया है जो कि उक्त समाग्री को कब्जा वाले स्थान से पत्र प्राप्ति के 07 (सात) दिवस के अंदर हटाएं,अन्यथा नहीं हटाने पर आपके सम्पूर्ण समाग्री जप्त कर आपके विरुद्ध प्रशासनीक कार्यावाही किया जायेगा। जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
यह आदेश पंचायत प्रस्ताव क्रमांक 01 दिनांक- 06/03 / 2020 को सर्वसहमति से पारित किया गया है।
हस्ताक्षर युक्त सरपंच, सचिव का शील से प्रमाणित कर
प्रतिलिपि - कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.),अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.), तहसीलदार तहसील बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) को सादर सूचनार्थ दी गई। उन्ही पर गौठान निर्माण कार्य करने जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने आदेश जारी किया गया।
उनके परिपालन में संबंधित एसडीएम तहसीलदार पटवारी गौठान निर्माण कार्य कराने अतिक्रमण हटाने निरीक्षण कर ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर को अतिक्रमण कर्ताओं को दोबारा नोटिस जारी करने आदेश दिए गए थे।
पर उनके अवहेलना कर पहले नोटिस जारी कर हौसला बुलंद था अब गांव की जनहित विकास कार्यों में प्रभावित हो रहे अतिक्रमण हटाने कोई मतलब नहीं कह रहे हैं।
इस संबंध में संबंधित एसडीएम तहसीलदार सीईओ पटवारी से जानकारी प्राप्त कर जनहित में सरपंच की अनियमितता को प्रमाणित होने पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया हैं।
"समाचार प्रकाशित करने वालों पर लगाते हैं आरोप अपने बचाव के लिए सरपंच "
दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा अपने किए कारनामे को यहां गांव परसाडीह में संचालित विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की कार्यालय से ग्राम पंचायत की जनहित समाचार को प्रकाशित किए जाने पर आरोप लगाया जाता हैं कि जो भी कर रहे हैं प्रेस वालो की सभी में हाथ है। गांव में उनके बिना कोई पत्ता नहीं हिलता कर ग्रामीण जनों में आक्रोश पैदा कर अपना सफाई देते बचाव करते फिरते हैं। जबकि सरपंच के द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को पहले नोटिस जारी किया गया था जिसके आधार पर प्रेस में जन समस्या गौठान नर्सरी स्कूल अहाता निर्माण कार्य प्रभावित होने पर समाचार प्रकाशित किया जाता रहा हैं।
ग्रामीण या शहरी कही भी क्षेत्रों में हो पत्रकारों को जनहित समस्याओं को लेकर समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन को समाधान करने अवगत कराया जाता रहा हैं। उनके स्वतंत्रता कर्तव्यों को लेकर आरोप लगाना द्वेष भावना करना निंदनीय हैं।
जिसे वे अपने आप में प्रशंसनीय समझ बैठते हैं और समय के साथ अपने किए कराएं गलत फहमी में पीस जाते हैं।