डीएफओ ने ग्रा.पं.बयां के गौठान निर्माण की जायजा ली और निरीक्षण किया

  छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 3 जुलाई 2022,
 जिला बलौदा बाजार के जनपद पंचायत व विकास खंड कसडोल अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बयां में गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल वन मंडलाधिकारी जिला बलौदा बाजार।
उन्होंने गौठान निर्माण कार्य का जायजा लिया और गोबर खरीदी की जानकारी ली गई। जिस पर श्रीमती दीपांजलि  मनी राम पंकज ने बताया कि 11065 केजी गोबर खरीदी हो चुकी हैं कर अवगत कराया कि वर्गी टाका का अभी स्वीकृत नहीं हुआ है जिसके जल्द होने से खाद की रख रखाव व्यवस्था ठीक से से हो सकता है।
वन मंडलाधिकारी अधिकारी ने संबंधित विभाग को अवगत कराने की बात कही।