छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 3 जुलाई 2022,
जिला बलौदाबाजार के कसडोल विकास खंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित बया ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा बैठक के दौरान सरपंच श्रीमती दीपांजलि पंकज एवं पंच गण व ग्राम वासियों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट पहनने वाले लोगों को श्रीफल साल दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समस्त मोटर साइकिल चालक को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक रहने की अपील किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत बया के सचिव प्रेमसाय पालेश्वर, रोजगार सहायक सत्यवान रात्रे, कोखराज साहू, पवन मनहर उत्तर कुमार पंच खगेश साहू संतोष यादव राम कुमार, ईश्वर शिक्षक वह बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम पंचायत की आमसभा में 1 साल की लेखा-जोखा आय व्यय की जानकारी ग्रामीणों को आम सभा में बताया गया तथा ग्रामीण जनों ने और कई मूलभूत समस्याओं को अवगत कराया जिसमें सभी मांगों को प्रस्तावित किया गया। श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज सरपंच ग्राम पंचायत बया निरंतर आम जनता की मांग विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष ध्यान देने तत्पर रहती हैं। वे सबके बीच दुख सुख में हमेशा साथ खड़े हो कर ग्राम पंचायत बया की विकास को प्रगति प्रदान करने में जुटी दिखाई देती हैं। जिनके अथक प्रयास से जनहित कल्याणकारी योजनाओं तहत ग्राम पंचायत वासियों को लाभ मिल रहा हैं उनसे लोग खुश हैं।