छत्तीसगढ़ महिमा राजनांदगांव। 7 जुलाई 2022,
भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 1 करोड़ 3 लाख 75 हजार रूपए की विभिन्न निर्माण विकास कार्य स्वीकृत कराए गए हैं।
विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश साहू ने बताया कि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने अनुसूचित जाति प्राधिकरण मद से लाखों से अधिक रूपए की विकास कार्य स्वीकृति कराए हैं।
जिसमें उनके विधानसभा के विकास खंड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत छिपा में नाली निर्माण कार्य राम किसुन घर से बाबू राव जांगड़े घर तक 4 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बेलगांव में सीसी रोड निर्माण अ.जा. वार्ड क्रमांक-3 और 4 में 5 लाख रूपए, ग्राम कटली ग्राम पंचायत भैसरा मंच निर्माण वार्ड नंबर 12 में 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत देवकट्टा में जैतखाम निर्माण कार्य 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मोहारा के सतनाम भवन में अतरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत करवारी में बाउंड्रीवाल निर्माण विकास कार्य डॉ.अम्बेड़कर भवन व सतनाम भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सिवनीकला में मंच निर्माण सतनामी पारा में 2.50 लाख रूपए, खैरागढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सतनामी पारा में 6.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत दामरी में जैतखाम सौंदर्यीकरण कार्य 4.00 लाख रूपए, ग्राम चांदगड़ी ग्राम पंचायत अ. नवागांव में जैतखाम निर्माण विकास कार्य 1.50 लाख रूपए, ग्राम गोपालपुर व ग्राम पंचायत सिंगारपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में जोड़ा जैतखाम एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य,नया सतनाम भवन में 5.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत साल्हेभर्री में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए, राजनांदगांव विकास खंड के ग्राम करेला ग्राम पंचायत उपरवाह में जैतखाम निर्माण कार्य 2.50 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना हेतु 2.25 लाख रूपए, ग्राम शिकारीटोला ग्राम पंचायत जराही में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए,मिनीमाता की प्रतिमा स्थापना हेतु 2.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खैरझिटी में सतनाम भवन के पास सौंदर्यीकरण कार्य 6.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मुरमुंदा में जैतखाम निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नंबर 4 में 3.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बसूला में सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 5 और 6 में 5.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जुरलाखुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण में सतनामी पारा में 6.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बोटेपार में सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नंबर 15 में 5.00 लाख रूपए, ग्राम करेला व ग्राम पंचायत उपरवाह में मंच जीर्णोद्धार कार्य 1.50 लाख रूपए की राशि स्वीकृति प्रदान किया गया हैं। जिस पर निर्माण विकास कार्य स्वीकृति मिले ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम वासियों सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने विधायक भुनेश्वर बघेल के जनहित कल्याणकारी कार्यों प्रति हर्ष व्यक्त किया गया है।