ब्रेकिंग न्यूज- मुंगेली कांग्रेस संगठन चुनाव में सुनील मंगेशकर ने की नाम वापसी,जिलाध्यक्ष पद के लिए इंजीनियर दिलीप बंजारा को दी समर्थन

अरविंद कुमार,छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / मुंगेली जिला में चल रहे संगठन चुनाव में आज मुंगेली ब्लाक ग्रामीण के, ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले 17 सेक्टर प्रभारीयों के समर्थन प्राप्त सुनील मंगेशकर नाम वापस लेने की बात की है, छत्तीसगढ़ महिमा से मोबाइल पर बातचीत करते हुए कहा है कि मुंगेली जिलाध्यक्ष पद के लिए  सबसे आगे चल रहे इंजीनियर दिलीप बंजारा को समर्थन कर रहा हूं। 
इंजीनियर दिलीप बंजारा को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बनाया जाय।