भुनेश्वर बघेल ने अपने क्षेत्र दी विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ महिमा डोंगरगढ़। 28 जुलाई 2022 ,


भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए निर्माण विकास कार्य स्वीकृत कर सौगात दी है।
जिसमें विकास खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में स्वीकृत निर्माण विकास कार्य इस प्रकार हैं ग्राम करेला ग्राम पंचायत उपरवाह में जैतखाम निर्माण कार्य राशि 02.50 लाख रूपए और मंच जीर्णोद्धार कार्य 01.50 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना हेतु 02.25 लाख रूपए,
ग्राम शिकारीटोला ग्राम पंचायत जराही  में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.5 लाख रूपए और मिनीमाता प्रतिमा स्थापना हेतु 02.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खैरझिटी सतनाम भवन के पास सौंदर्यीकरण कार्य 06.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मुरमुंदा में जैतखाम निर्माण एवं सी सी रोड निर्माण कार्य वार्ड नं 04 में स्वीकृत राशि 03.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बासुला में सी सी रोड निर्माण कार्य वार्ड नंबर 05-06 में  राशि 05.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत जुरलाखुर्द में सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 06.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बोटेपार में वार्ड नंबर 15 में सी सी रोड निर्माण कार्य 05.00 लाख रूपए का निर्माण विकास कार्य शामिल हैं। उसी तरह विकास खंड खैरागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दागरी में जैतखाम सौंदर्यकरण कार्य 04.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 06.50 लाख रूपए, ग्राम चादगड़ी ग्राम पंचायत अ नवागढ़ में जैतखाम निर्माण कार्य 01.50 लाख रूपए, ग्राम गोपालपुर ग्राम पंचायत सिगारपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 06.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पचपेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 06.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मुड़ीपार जोड़ा जैतखाम एवं बौंड्रीवल निर्माण कार्य नया सतनाम भवन में 05.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत साल्हेभरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 06.50 लाख रूपए का निर्माण विकास कार्य की स्वीकृत किया गया हैं।
विकास खंड डोंगरगढ़ अंतर्गत आने वाले  ग्राम पंचायत छिपा में नाली निर्माण कार्य किशुन घर से दादू राम जांगड़े घर तक 04.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत बेलगांव में सी सी रोड निर्माण कार्य अनुसूचित जाति वार्ड नंबर 03 एवं 04 में 05.00 लाख रूपए, ग्राम कटली ग्राम पंचायत भैंसरा में मंच निर्माण कार्य वार्ड नंबर 12 में 02.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत देवकट्टा में जैतखाम निर्माण कार्य 02.01 लाख रूपए , ग्राम पंचायत मोहारा में सतनाम भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 06.50 लाख रूपए, ग्राम पंचायत करवारी में बौंड्रीवाल डॉ.अंबेडकर भवन एवं सतनाम भवन में 05.00 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सिवनीकला सतनामी पारा में मंच निर्माण कार्य 02.50 लाख रूपए का निर्माण विकास कार्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत किए गए हैं।
जिसके लिए उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम वासियों द्वारा भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार जताया है।