छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 2 जुलाई 2022,
गायत्री मंदिर ट्रस्ट से हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई जिसमें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल ।
भगवान जगन्नाथ को श्रीफल भेंट पूजा आरती कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया।
जहां श्रद्धालुओं के साथ तुषार साहू ने मिलकर रथ खींचा और प्रसाद प्राप्त किया। रथ में भगवान जगन्नाथ,सुभद्रा, बलभद्र,सुदर्शन विराजित थे।
पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण पिछले दो साल से रथयात्रा नहीं निकाली गई थी। दो साल बाद इस साल रथयात्रा निकाली गई। भगवान बलभद्र और बहन सुभद्र को पालकी में बैठा कर ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई। ग्राम अछोला में शोभायात्रा निकाल कर जगह - जगह बलभद्र और सुभद्रा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में ग्राम के भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं का आयोजन समिति के नवयुवकों द्वारा रथयात्रा का आयोजन रखा गया है। भगवान जगन्नाथ की जयकारे लगाते हुए भक्त गण यहां के महिलाओं ने थाली में आरती सजा पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पालकी में बैठा कर गायत्री मंदिर बाजार चौक से मोहल्ला होते हुए गुड़ी चौक,सीतला पारा, सड़कपारा,मंदिर चौक के पास जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन रखा गया था।
रथयात्रा समिति के अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष व अन्य सदस्य व ग्राम वासी अधिक संख्या में शामिल हुए।