छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 2 जुलाई 2022, कल शुक्रवार रात को तेज बारिश के साथ कई जगह गाज गिरने से अनेकों पेड़ पौधे जन जीवन विभिन्न स्थानों पर प्रभावित हुए हैं। इसी दौरान धनंजय कुमार लहरे पिता गोवर्धन उम्र 33 वर्ष ग्राम परसाडीह तहसील बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार निवासी पेसे प्राइवेट विद्युत कंपनी रायगढ़ के कोई विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशन पर विद्युत आपरेटर का कार्य किया करते थे।
वे इसी बीच अपने घर आए हुए थे जो छत पर टहल रहे थे इसी दौरान तेज बारिश गाज के चमकने से चपेट में आते ही मूर्छित होने पर उनके परिजन शासकीय सिम्स अस्पताल बिलासपुर उपचार के लिए ले जा रहे थे।
वे शारीरिक रूप से कमजोर भी थे लंबे दूरी तय करते सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचते ही उपचार से पहले आज 2 जुलाई 2022 को निधन हो गए।
जिनका पोस्ट मार्डम कर शव को उनके परिजनों के साथ शासकीय निशुल्क मुक्तांजली शव वाहन से गृह ग्राम परसाडीह भेजें गए हैं।
धनंजय कुमार लहरे अपने पीछे एक छोटे लड़के और माता पिता व तीन भाई की भरे पूरे परिवार को असमय कम ही आयु में छोड़ कर इस दुनिया से विदा लेकर चले गए। रिश्तेदारों परिजनों ग्राम वासियों की द्वारा उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया जा कर मुक्तिधाम श्यमशन घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।