बिलाईगढ़ क्षेत्र के जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-एसपी ने एसडीएम तहसील कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण


 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 जुलाई 2022,फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बिलाईगढ़ क्षेत्र का दौरा की। इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड के सबसे अंतिम छोर पर स्थित गांव तेंदुदरहा के गौठान में पहुँच कर गौधन न्याय योजना एवं आजीविका संबंधित कार्यो की क्रियान्वयन की जानकारी लिया। साथ ही मौके पर श्री बंसल एवं श्री झा ने ग्रामीणों के संग ही जमीन में बैठ कर भोजन की।

IMG 20220720 WA0110कलेक्टर को अपने इतने नजदीक पा कर ग्रामीण जन भी बेहद खुश एवं अचंभित हुए। महिला स्व सहायता समूह से जुड़े राम बाई ने कलेक्टर के बाजू में बैठ कर भोजन करते हुए गांव के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने पूछा "दाई तोर राशन कार्ड बने हे कि नही" जिस पर उन्होंने कहा बना है। हर महीना राशन मिलथे की नही रामबाई ने जवाब दिया कि सोसायटी में सही समय में मिल जथे। श्री बंसल ने आगे पूछा तुमन मोला का सब्जी खावात हो,उस पर रामबाई ने बताया कि सर खोटनी भाजी मसूर के संग,चना खेखसी,फुटू एवं टमाटर फदका परोसे है। श्री बंसल ने टमाटर फदका एवं खोटनी भाजी की खूब प्रशंसा की। इस दौरान महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अतिरिक्त शेड की मांग की जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को नये शेड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर एसपी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गौठान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण रख रखाव स्वच्छता का संकल्प लिया।

IMG 20220720 WA0112 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बिलाईगढ़ नगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स,एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में और अधिक कार्य करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने पूरे स्कूल का मुयायना कर और विस्तार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात कर उनके हाल चाल का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित नगर।वासी ने श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के संचालन सम्बंधित शिकायते दर्ज कराई। तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में बंद आलमारी से पुराने रिकार्ड को खंगाला। इस दौरान पुराने रिकार्ड मिलने पर रीडर को फटकार लगाते हुए उसे रिकार्ड रुम में व्यवस्थित जमा करनें के निर्देश दी। साथ ही तहसील कार्यालय में सार्वजनिक टॉयलेट नही होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए। नगर पंचायत के अधिकारियों को उक्त स्थल में सार्वजनिक शौचालय बनाने के निर्देश दी।कलेक्टर सिक्का डालते रह गए पर पानी नही निकल पाया

IMG 20220720 WA0109 1एसडीएम कार्यालय के नजदीक नगर पंचायत द्वारा संचालित प्री प्रेड वॉटर एटीएम के बारे में सीएमओ से पूछा यह चल रहा है कि नहीं। उन्होंने जवाब देतें कहा कि हां सर देख लीजिए चल रहा है तभी कलेक्टर श्री बंसल ने अपने गाड़ी से खाली बॉटल मंगवा कर खुद पानी लेने बूथ पर पहुँच गये। उन्होंने लगातार 4 सिक्के डाला पर पानी नहीं निकला। जिससे कलेक्टर ने सीएमओ के कामकाज के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगायी और उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिया।

IMG 20220720 WA0107 निरीक्षण के दौरान ग्राम तेंदुदरहा सरपंच शकुंतला सारथी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि,बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी, एसडीओपी संजय तिवारी, बिलाईगढ़ तहसीलदार नमिता मारकोले, नायब तहसीलदार करुणा आहेर, रुपाली मेश्राम,जनपद पंचायत सीईओ योगेश्वरी बर्मन सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं विकास खंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।