बरपाली से गिरौदपुरी मार्ग गुणवत्ताहिन कार्य सेठेकेदार एसडीओ इंजीनियर पर लोगों की फूटा गुस्सा

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 2 जुलाई 2022, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम पहुंच  बरपाली से गिरौदपुरी मुख्य मार्ग में ठेकेदार व एसडीओ इंजीनियर द्वारा लापरवाही करते हुए समय पर रोड निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया हैं।
प्रति वर्ष संत समागम वार्षिक त्रिदिवसीय गुरू दर्शन मेला मार्च से पहले नव निर्मित करने बरपाली से गिरौदपुरी मार्ग को उखाड़ कर अधूरा छोड़ दिया है अब बरसात के समय में सड़को पर मिट्टी डाल कर नाममात्र मरम्मत करने की कोशीश की जा रही है। 
जिम्मेदार ठेकेदार,इंजीनियर, एसडीओ,द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ  बरपानी से गिरौदपुरी जाने वाले सड़क पर विधान सभा क्षेत्र वासियों गिरौदपुरी धाम के आस पास के लोगों ने जम कर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। प्रति दिन देश विदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से सैकड़ों हजारों की संख्या में सर्व समाज के संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का विभिन्न स्थानों से  गुरूगद्दी में मत्था टेक आशीर्वाद दर्शन के लिए आवागमन होता रहता हैं। जिन्हें अधूरे जर्जर कीचड़ पानी भरे गड्डे मार्ग में जान जोखिम में डाल कर गुरू घासीदास बाबा जी की प्रति अपार श्रद्धा विश्वास रख आवागमन करने पड़ते हैं। लंबे समय बाद ठेकेदार, इंजीनियर, एसडीओ, द्वारा उक्त मार्ग को उखाड़ कर जर्जर हालत में तब्दील कर अधूरा छोड़ कर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। जिसके विरोध में बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के युवा और आस पास व गिरौदपुरी ग्राम वासियों सहित छात्र छात्राओं ने अधूरे पड़े मार्ग पर पदयात्रा कर ठेकेदार, इंजीनियर,एसडीओ की लापरवाही गुणवत्ताहिन कार्यों पर सवाल उठाते हुए नारे बाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। आवागमन करने वाले कई लाखों लोगों संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की आस्था विश्वास को अनदेखा कर विभागीय अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार, इंजीनियर,एसडीओ मुख्य मार्ग को उखाड़ कर जर्जर हालत में छोड़ शीघ्र निर्माण कार्य पूरा न कर कुंभकरणी निद्रा में सोए हुए हैं। जिन्हें जगाने लोगों ने नारे बाजी  प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार, इंजीनियर,एसडीओ की लापरवाही गुणवत्ताहिन कार्यों पर विरोध जताते हुए उन्हे जमके कोसा।
बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टंडन के नेतृत्व में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी तक पहुंच मार्ग को शीघ्र निर्माण कार्य करने धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें मिथलेश लहरे, राजेश पटेल, टिका मार्कण्डेय, फरीद खान, घनश्याम पंकज,भुनेश्वरी कैवर्त्य,अनसूया साहू, पूजा साहू, परमिला साहू, अनुपा साहू, फूलबाई साहू, बिंदाबाई चौहान, दुलेश्वरी यादव, सविता यादव, कमलाबाई साहू, संजय साहू, चंद्रकुमार मानिकपुरी, नीलेश साहू, धीरेंद्र जांगड़े, दुर्गा प्रसाद वर्मा, अविनाश वर्मा, कृष्णा लहरे, गज्जू भारती, राज बाई कैवर्त्य, सीमा कैवर्त्य, फिरतिन कैवर्त्य, धर्मिन बाई साहू, चंद्रिका साहू, सुनैना साहू सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में युवा व महिलाएं माताएं बहने छात्र छात्राओं संत समाज के मौजूद रहे।